रांची. झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत ने छह सूत्री मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष धरना दिया. प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने राज्य सरकार से सेवाविमुक्त चौकीदारों को पुन: सेवा में योगदान कराने, आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने, झारखंड ग्राम चौकीदार विधेयक 2025 पारित करने, हर माह प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान करने की मांग की. धरना में एतवा उरांव, उमेश पासवान, राम किशुन गोप, महेंद्र गोप, नौशाद आलम, सीता उरांव, किशोर कुमार महली, देवंती देवी, परमेश्वर पासवान, रामू कच्छप सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना
रांची. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने 11 सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा के समक्ष धरना दिया. महासचिव साहेब राम भोगता ने राज्य सरकार से योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को केंद्र एवं बिहार के अनुरूप बिना सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने, सेवानिवृत्त की उम्र सीमा 62 वर्ष करने, रिम्स में कार्यरत नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में समाहित करने, सरकारी शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देते हुए गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है