राष्ट्र निर्माण और सामाजिक उत्थान के एक महान शिक्षक थे भारतेंदु: प्रो विश्वकसेन रांची . केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत हिंदी विभाग में शिक्षक, भाषा और भारतेंदु विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष प्रो रत्नेश विश्वकसेन ने कहा कि भारतेंदु न सिर्फ आधुनिक हिंदी के जनक रहे, बल्कि राष्ट्र निर्माण और सामाजिक उत्थान के एक महान शिक्षक भी थे. छात्रा निशा कुमारी ने गुरु-शिष्य परंपरा और सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन पर अपने विचार रखे. डॉ निवेदिता प्रसाद ने भारतेंदु के वृहद व्यक्तित्व, डॉ रविरंजन कुमार और डॉ जगदीश सौरभ ने भी अपने विचार रखे. संचालन साक्षी पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन कल्याणी कुमारी ने किया. हिंदी साहित्य सभा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भारतेंदु रचित अंधेर नगरी के बाजार दृश्य का मंचन भी किया. विद्यार्थियों ने कबीर के दोहों की संगीतमय प्रस्तुति, स्वरचित काव्यपाठ, गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

