26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार का दुरुपयोग कर सीएससी संचालक ने कई खातों से निकाले रुपये

सोनाहातू में बैंक खातों से हजारों की अवैध निकासी, दो सीएससी संचालक हिरासत में

प्रतिनिधि, सोनाहातू

सोनाहातू थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है. जहां कई महिला-पुरुषों के बैंक खातों से लाखों रुपये रहस्यमय ढंग से गायब हो गये हैं. अब तक आधा दर्जन पीड़ितों ने सोनाहातू थाना में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ितों के अनुसार, कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में फिंगरप्रिंट दिया था. इसके कुछ ही दिनों बाद उनके खातों से पैसे कटने लगे थे. करण सिंह मुंडा के खाते से 20 अप्रैल को 9900 और 23 अप्रैल को 9900 रुपये, रेणुका कुमारी के खाते से 19 अप्रैल को 9900 और 20 अप्रैल को 8000 रुपये, धनेश्वर महतो के खाते से 19 अप्रैल को 9900 और 21 अप्रैल को 9900 रुपये, गीता देवी के खाते से 24 अप्रैल को 9900 और 25 अप्रैल को 2900 रुपये, रेखा देवी के खाते से 20 अप्रैल को 4900, 21 अप्रैल को 9900 और 22 अप्रैल को 10,000 रुपये खाते से निकाल लिये गये. सभी पीड़ितों ने दानाडीह सीएससी संचालक राकेश कुमार महतो और बाजारटांड़ सीएससी संचालक अजीत सेठ पर मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बहाने आधार डिटेल्स का दुरुपयोग कर रुपये निकालने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होती दिख रही है. पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है. पुलिस मामले में व्यापक जांच कर रही है.

सोनाहातू में बैंक खातों से हजारों की अवैध निकासी, दो सीएससी संचालक हिरासत में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel