रांची. कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भ्रष्टाचार को अपना सिंबल बनाने वाली भाजपा को अपने नेताओं के दामन के काले धब्बे देखने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य भ्रष्टाचार और अपराध के प्रतीक बन चुके हैं. शांति ने दावा किया कि इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों को सीधे प्रधानमंत्री का संरक्षण प्राप्त है, जो केंद्रीय एजेंसियों को इन राज्यों में प्रवेश नहीं करने देते. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के पांच साल के शासनकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर बाबूलाल मरांडी खुद सवाल उठाते रहे थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी. सोनाल शांति ने कहा कि बाबूलाल मरांडी डीएमएफटी घोटाले के जिस समयकाल की बात कर रहे हैं, उस दौरान बोकारो जिले के सांसद और विधायक भाजपा के थे. इस तरह वे अपने ही सांसदों और विधायकों पर उंगली उठा रहे हैं और उन्हें भ्रष्ट घोषित कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में भाजपा के शासनकाल में हुए मनरेगा घोटाला, टी-शर्ट घोटाला और ग्लोबल समिट के नाम पर हुए घोटालों को जनता भूली नहीं है. राज्य में किसी भी मामले की जांच के लिए राज्य की एजेंसियां पूरी तरह से सक्षम हैं. भाजपा सीबीआइ और इडी के सहारे राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करती है. भाजपा जिन पर घोटाले का आरोप लगाती है, बाद में उन्हीं को अपनी पार्टी में शामिल कर सत्ता में हिस्सेदार बनाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

