33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरोना की रोकथाम को लेकर रेलवे अलर्ट, कर्मियों को बूस्टर डोज और मास्क लगाकर काम पर आने का निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामले को रेलवे अलर्ट मोड में है. डीआरएम ने गाइडलाइन जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लेने और मास्क लगाकर ड्यूटी आने का निर्देश दिया है. झारखंड में वर्तमान में दो एक्टिव केस है.

Coronavirus Update News: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर रेलवे ने गाइडलाइन जारी की है. डीआरएम एजे राठौर ने सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लेने और ड्यूटी मास्क लगाकर आने का आदेश दिया है. साथ ही वैक्सीन, टेस्टिंग और ट्रैकिंग का काम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन पर करने को कहा है. इसके साथ ही रेलवे की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने और संदिग्ध का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लेबोरेटरी भेजने को कहा है. इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर विदेशों से आने वालों की जांच सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है.

झारखंड में दो कोरोना संक्रमित

कोरोना की रोकथाम को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग लगातार इसपर निगरानी बनाए हुए है. वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस की संख्या दो है. इससे पहले तीन कोरोना संक्रमित मिले थे. इसमें से खूंटी जिला के दो संक्रमितों में से एक संक्रमित स्वस्थ हुए. इस तरह से वर्तमान में राज्य में दो कोरोना संक्रमित हैं. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला में एक और खूंटी जिला में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में मिले कोरोना संक्रमित का रिम्स में इलाज चल रहा है.

जमशेदपुर के बस स्टैंड समेत बाजार और रेलवे स्टेशन पर होगी कोरोना जांच

इधर, लौहनगरी जमशेदपुर में जल्द ही बस स्टैंड समेत बाजार और रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच की व्यवस्था शुरू करने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है. पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनायी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद जांच शुरू की जायेगी. इसमें बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रहेगा. जांच में संक्रमित पाये जाने पर नमूना लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा, ताकि इसकी पुष्टि की जा सके.

Also Read: Jharkhand News: कोराना के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे और झारखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, गाइडलाइन जारी

झारखंड में 4,37,239 लोग कोरोना को दी मात

झारखंड में अब तक 4,42,572 कोरोना संक्रमित मिले थे. इसमें से 4,37,239 लोगों ने कोरोना को मात दी. हालांकि, इस दौरान 5,331 लोगों की मौत भी हुई. वर्तमान में राज्य में दो कोरोना एक्टिव केस है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें