10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जनमुद्दों के समाधान की पहल करेगी कांग्रेस : के राजू

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने विभिन्न नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

प्रमुख संवाददाता, रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि जनता के मुद्दों पर कांग्रेस का हमेशा फोकस रहता है. झारखंड में आने के बाद मैंने महसूस किया कि हर जिले में विस्थापन, जमीन, पलायन की समस्याएं बहुत ज्यादा है. पुनर्वास संबंधी कानून वर्ष 2013 में कांग्रेस द्वारा लाया गया. राज्य में कांग्रेस को इन समस्याओं का समाधान करने की दिशा में पहल करना होगा. अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो हम क्षेत्र में जाकर जनता से किस आधार पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कह सकते हैं. श्री राजू ने यह बातें शनिवार को संगठन सृजन 2025 अभियान के तहत मंथन के चौथे दिन विभिन्न नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही. कहा कि जनमुद्दों पर प्रत्येक माह प्रदेश कांग्रेस बैठक आयोजित कर समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा कर उसका निदान कराने की पहल करेगी. उन्होंने कहा कि जन मुद्दों के समाधान के लिए किस तरह मैकेनिज्म तैयार करना है, यह हमें अच्छी तरह पता है. प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन इससे आंका जायेगा कि कितने समस्याओं को चिह्नित कर उनका समाधान किया गया. गठबंधन सरकार में होने के बावजूद हमें जनमुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए तत्पर रहना होगा. एसटी-एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक समुदाय के मूल समस्याओं को चिह्नित करना होगा और उसके निदान का रास्ता तलाशना होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सृजन का यह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हम अपनी उपलब्धियों को लोगों तक नहीं ले जा पाते हैं. संगठन सृजन के साथ-साथ हमें जनता के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्धियों को बताना होगा, ताकि हमारे किये गये कार्यों का श्रेय विपक्षी दल नहीं ले पाये. स्वयं सहायता समूह की परिकल्पना कांग्रेस ने की थी और उसे धरातल पर उतारा. बैठक में ज्यां द्रेज, रतन तिर्की, दयामनी बारला, बलराम, एलिना होरो, आलोका कुजूर, देवला मुर्मू, रेशमा बेगम, गणेश रवि, पिंटू डे, पीसी गोस्वामी, नेल्सन टोपनो, डॉ एमएम पांडा, प्रिया शीला बेसरा, युसूफ दास, फादर टॉम, बिशप सिमोन, डॉ राकेश पॉल, राजवीर पीटर, ललन अंबेडकर, चंद्रशेखर दास, मनोज पासवान, पुनाराम, भोगी पासवान, गोपाल दास, अखिलेश यादव, राजेश गुप्ता, सुनील जायसवाल ने समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला. बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, राजेश ठाकुर, सतीश पॉल मुंजनी, अभिलाष साहू, अमूल्य नीरज खलखो, कमल ठाकुर, रियाज अंसारी, केदार पासवान, गजेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel