21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : एसआइआर का विरोध करेगी कांग्रेस : कमलेश

प्रदेश कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक में दिल्ली में 14 दिसंबर को होनेवाली रैली की तैयारी पर चर्चा हुई. वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली में झारखंड से शामिल होंगे 5000 नेता-कार्यकर्ता.

रांची.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई. इसमें 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली की तैयारी पर चर्चा की गयी. रैली में अधिक से अधिक भागीदारी झारखंड से हो, इस पर जिलावार समीक्षा की गयी. साथ ही झारखंड में एसआइआर के तहत होने वाले मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया का विरोध करने का निर्णय लिया गया.

केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकों के अधिकारों को छीन रही है. चुनाव आयोग के माध्यम से देश में एसआइआर द्वारा विपक्ष के समर्थक मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. फर्जी मतदाताओं का नाम जोड़ कर राज्यों के चुनाव की चोरी की जा रही है. देश में भय का माहौल व्याप्त है. लोग आशंकित हैं. आम जनता को देश से लोकतंत्र समाप्त होने का डर सता रहा है. आम जनता एसआइआर की जटिल प्रक्रिया समझने में परेशान है. वहीं, काम के दबाव में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं. कांग्रेस यह नहीं देख सकती. इसका पूरा विरोध होगा. 14 दिसंबर की रैली में झारखंड से 5000 लोग शिरकत करेंगे. बैठक में जूम के मध्यम से सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे. इसके अलावा मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, अनादि ब्रह्म, बृजेंद्र सिंह, सुल्तान अहमद, भीम कुमार, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, आलोक दुबे, प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता, विनय सिन्हा दीपू समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel