13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल की सभा की तैयारी में कांग्रेस ने लगायी ताकत

प्रदेश कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा को लेकर तैयारी में जुट गयी है. चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ताकत लगायेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सात मई को झारखंड पहुंच रहे हैं.

रांची. प्रदेश कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा को लेकर तैयारी में जुट गयी है. चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता ताकत लगायेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सात मई को झारखंड पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिला के पदाधिकारियों व प्रमुख नेताओं को साथ समीक्षा बैठक की. इससे पूर्व लोहरदगा जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कांग्रेस नेता श्री गांधी बसिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में खूंटी और लोहरदगा से समर्थकों का जुटान होगा. बैठक में प्रभारी श्री मीर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यों से त्रस्त जनता के बीच रह कर संघर्ष कर रहे हैं, अब समय है कि उन संघर्षों का परिणाम बूथ से जीत के रूप में निकले. पांच वर्षों तक संगठन का निर्माण प्रखंड और बूथ स्तर पर किया गया है. चुनाव के दौरान प्रत्याशी और बूथ एजेंट के बीच सीधा संवाद अभी से लेकर मतदान के दिन तक लगातार होता रहे. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा के लोग किसी तरह का भ्रम फैलाते हैं, तो जनता के बीच जाकर सच्चाई बतायें. पार्टी किसी एक को उम्मीदवार बनाती है, लेकिन लड़ता कार्यकर्ता और वही जीतता है. 10 वर्षों के कुशासन से निकलने का यह सुनहरा अवसर है और हमें इसे किसी भी हाल में जाया नहीं होने देना है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में राहुल गांधी के विश्वास पर खरा उतरना है. प्रधानमंत्री मोदी रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं, ताकि लोग भटक ना जायें. मंगलसूत्र, आभूषण, मुसलमान, मटन, भैंस के बाद चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिन बुलाये पाकिस्तान जानेवाले मोदी राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं. इनके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार के मंत्री पूरे देश में घूम-घूम कर झूठ बोल रहे हैं. वो नहीं चाहते हैं कि इस देश में आदिवासियों-दलितों का उत्थान हो. आरएसएस के एजेंडे को पूरा करने में मोदी सरकार लगी हुई है. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की मनमर्जी चल रही है. नेताओं पर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं. फर्जी मुकदमों के बल पर आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है. बैठक में सुखदेव भगत, प्रदीप कुमार बलमुचु, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा, प्रदीप तुलस्यान, मानस सिन्हा, ज्योति सिंह, रियाज अंसारी सहित कई लोग पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel