22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने 27 दिनों में देशभर में 30 बीएलओ की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

रांची.

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने 27 दिनों में देशभर में 30 बीएलओ की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान को लेकर आयोग अनावश्यक दबाव बना रहा है, जबकि कई राज्यों में चुनाव होने में अभी लंबा समय है. श्री तिर्की के अनुसार, इस जल्दबाजी और दबाव का खमियाजा बीएलओ और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआइआर का लक्ष्य उन मतदाताओं को प्रभावित करना है, जो भाजपा को वोट नहीं देते. श्री तिर्की ने कहा कि इससे कई मतदाताओं में अपने नाम कटने की आशंका बढ़ गयी है. उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें.

जनता को गुमराह कर रही भाजपा : कांग्रेस

रांची.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बिजली दरों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर भाजपा प्रवक्ता की ओर से लगाये गये आरोपों को झूठा प्रचार और राजनीतिक द्वेष बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा बिना तथ्यों की जांच किये सिर्फ राजनीतिक माइलेज लेने के लिए जनता को गुमराह कर रही है. हेमंत सरकार ने बिजली दरों में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि का कोई फैसला नहीं लिया है. यह केवल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का एक प्रस्ताव है, जिसे झारखंड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel