21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, केशव महतो ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार

Congress Protest : सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज मामले के विरोध में आज बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ इकट्ठा हुई. इस दौरान केशव महतो ने कहा कि जब कभी देश के किसी भी राज्य में चुनाव होने वाले होते हैं, भाजपा की ईडी सक्रिय हो जाती है.

Congress Protest : नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दर्ज मामले के विरोध में आज बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और मंत्री ने ईडी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ इकट्ठा हुई. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन चलता रहा.

कांग्रेस की सक्रियता देख बौखला गयी भाजपा – के राजू

विरोध प्रदर्शन के दौरान झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा कि भाजपा इस देश में लगातार लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर रही है. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को क्लीन चिट मिल चुकी है, लेकिन आगामी चुनाव में कांग्रेस की सक्रियता देख भाजपा बौखला गयी है. इसी कारण ईडी के सहारे पार्टी को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी लगातार सदन में रोजगार, महंगाई, किसान, देश की गिरती अर्थव्यवस्था और अमेरिका द्वारा भारत में टैरिफ लगाने की बात को उठा रहें हैं. इससे केंद्र सरकार विचलित हो गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चुनाव आते ही सक्रीय हो जाती है भाजपा की ईडी – केशव महतो

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जब कभी देश के किसी भी राज्य में चुनाव होने वाले होते हैं, भाजपा की ईडी सक्रिय हो जाती है. केंद्र सरकार विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रही है, ताकि विपक्ष जन मुद्दों पर खामोश रहे और प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों को बेचते रहें. उन्होंने कहा देश के सभी भ्रष्टाचारियों को प्रधानमंत्री ने अपने दल में शामिल कर रखा है.

चार्जशीट दाखिल करना केवल एक राजनितिक बदला – प्रदीप यादव

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर से केवल एक राजनितिक बदला और धमकी है. उन्होंने कहा हम कल भी लड़े थे और आज भी लड़ेंगे, लेकिन लोकतंत्र को खत्म होने नहीं देंगे. कांग्रेस के उपनेता राजेश कच्छप ने कहा कि यह मामला केवल राजनीति दृष्टिकोण से प्रेरित है. राहुल गांधी की सच्चाई से डरकर भाजपा ऐसी कार्रवाई कर रही है.

मंत्री, विधायक , नेता और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रहें मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य और झारखंड प्रभारी के राजू, झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, विधायक सुरेश बैठा, रामचन्द्र सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी, अम्बा प्रसाद, राजेश ठाकुर, डॉ प्रदीप बलमुचू केएन त्रिपाठी, गुंजन सिंह, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहें.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका बनना बेहद आसान, हर महीने मिलेंगे 10500 रुपए

Indian Railways News: झारखंड से बिहार का सफर और हुआ आसान, रेलवे की इस सौगात से खिल उठे पलामूवासियों के चेहरे

19 और 20 अप्रैल को रांची में एयर शो, कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए खास इंतजाम, देखिये पूरा शेड्यूल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel