Indian Railways News: पलामू-झारखंड के पलामू से बिहार के पटना तक का सफर अब और आसान हो गया. रेलवे ने झारखंड के पलामू संसदीय क्षेत्र के रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयास के बाद पलामू एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13347/13348) का बरकाकाना से पटना वाया डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर अब रात 10:05 बजे आगमन होगा एवं 10:10 बजे प्रस्थान करेगी.
पहले रात 12:30 बजे आती थी पलामू एक्सप्रेस
पलामू एक्सप्रेस का डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पहले रात 12:30 बजे आगमन होता था. 12:35 बजे ट्रेन प्रस्थान करती थी. इस कारण पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को पटना के लिए आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
ये भी पढ़ें: Success Story: BBA, MBA जैसी बड़ी डिग्री नहीं, फिर भी लाखों कमा रही हैं झारखंड की ये महिलाएं
रेलवे ने जारी की अधिसूचना
सांसद बीडी राम ने पलामू के लोगों की परेशानियों को लगातार मंडल संसदीय बैठकों एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्होंने पलामू एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में बदलाव का अनुरोध किया था. रेलवे बोर्ड ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. अब पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को डाल्टनगंज से पटना का सफर करने में काफी सहूलियत होगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी