15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की भारत यात्रा का निचोड़ है कांग्रेस का मेनीफेस्टो : मीर

मीर ने कहा कि पार्टी का मेनिफेस्टो पार्टी का रोड मैप होता है. इस बार कांग्रेस मेनिफेस्टो परंपरागत नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के क्रम में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी व मणिपुर से मुंबई तक के लोगों की सोच के निचोड़ को कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल किया गया है.

रांची. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने लोकसभा उम्मीदवारों को प्रत्येक संसदीय स्तर पर 24 घंटे खुला रहने वाला एक केंद्रीय चुनाव कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है. रांची प्रेस क्लब में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्षों, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों, लोकसभा उम्मीदवारों, जिलाध्यक्षाें, जिला प्रभारियों व प्रवक्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने पांच न्याय 25 गारंटी अभियान के संबंध में चर्चा की. बूथ लेवल एजेंट के पंजीकरण की जानकारी लेते हुए बीएलए पंजीकरण का निर्देश दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्री मीर ने कहा कि बूथ स्तर पर कांग्रेस का गारंटी कार्ड जनता को वितरित किया जाना है. उन्होंने लोकसभा स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेवारियों का बंटवारा करने की सलाह दी. श्री मीर ने कहा कि पार्टी का मेनिफेस्टो पार्टी का रोड मैप होता है. इस बार कांग्रेस मेनिफेस्टो परंपरागत नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के क्रम में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी व मणिपुर से मुंबई तक के लोगों की सोच के निचोड़ को कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल किया गया है. मेनिफेस्टो में देश के लोगों के दुख-दर्द को दूर करने का मंत्र है. प्रभारी ने कहा कि आनेवाले चुनाव में संविधान बचाने की लड़ाई है. लोगों की स्वतंत्रता के अधिकार को बचाने की लड़ाई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में चुनाव उम्मीदवार नहीं, बल्कि संगठन लड़ता है. आम जनता को भाजपा के प्रधानमंत्री की झूठी गारंटी से रूबरू कराना है. पूरा देश भाजपा के चंगुल से आजाद होना चाहता है. बैठक में जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, सुबोधकांत सहाय, रामटहल चौधरी, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगाड़ी, रामचंद्र सिंह, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, शिल्पी नेहा तिर्की, सुखदेव भगत, जयप्रकाश भाई पटेल, अजयनाथ शाहदेव, केशव महतो कमलेश, बन्ना गुप्ता, प्रदीप तुलस्यान, सुलतान अहमद, जयशंकर पाठक, रमा खलखो, भीम कुमार, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें