18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझा : जफर इस्लाम

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है. भाजपा किसी का तुष्टीकरण नहीं करती.

रांची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है. भाजपा किसी का तुष्टीकरण नहीं करती. जरूरतमंदों तक तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, यह मोदी सरकार की सोच है. आज केंद्र सरकार की योजनाएं बिना भेदभाव के मुस्लिम समाज तक पहुंच रही हैं. वे शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझती है. लेकिन, आज समाज जाग चुका है.

नरेंद्र मोदी गरीब मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब मुस्लिम समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं. इसलिए धार्मिक मामलों में बिना हस्तक्षेप किये समाज के हित में कानून बनाये जा रहे हैं. वक्फ संशोधित कानून में धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है. केवल कानून के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में संशोधन किये गये हैं. इससे करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचेगा. कहा : वक्फ में मुस्लिम समाज के लोग गरीबों के कल्याण के लिए दान देते हैं. लेकिन, चंद लोग उस पर मनमानी करते हुए उसका या तो निजी उपयोग करते हैं यह फिर औने-पौने दाम पर करोड़ों की संपत्ति को लीज में दे देते हैं. इस कारण जो लाभ समाज को मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पाता.

मोदी सरकार ने कानून के माध्यम से पहल की है

उन्होंने कहा कि जितनी संपत्ति वक्फ के पास है, उससे करोड़ों गरीब मुसलमानों तक स्कूल, अस्पताल, यूनिवर्सिटी व कॉलेज की सुविधा पहुंचायी जा सकती है. लेकिन, इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किये गये. आज मोदी सरकार ने इस दिशा में कानून के माध्यम से पहल की है. कहा : वक्फ संपत्ति के प्रबंधन में गैर मुस्लिम को शामिल किया गया, जो बिल्कुल सही है. योग्य लोगों की सहायता से वक्फ संपत्ति का प्रबंधन ठीक होगा. आय में कई गुना वृद्धि होगी, जिसका फायदा समाज को मिलेगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने भी नये कानून को सही ठहराते हुए केवल कुछ जानकारियां चाही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भले शायरी के माध्यम से शब्दों का खेल खेल सकते हैं. लेकिन, संशोधित वक्फ कानून का विरोध कर मुस्लिम समाज का भला नहीं कर सकते. मौके पर मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक व प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel