रांची/देवघर.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि झारखंड में संगठन सृजन के तहत प्रखंड कमेटी का गठन हो चुका है. नये रूप में मंडल अध्यक्ष की नियुक्त कर दी गयी है. जिला अध्यक्षों द्वारा नयी कमेटियों का अप्रूवल कर उन्हें नियुक्ति पत्र एक सप्ताह के अंदर प्रदान किया जायेगा. उसके बाद ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर की कमेटी बनाने के लिए हर गांव व टोले से सदस्य का चयन कर 12 सदस्यीय पंचायत कमेटी बनायी जायेगी. इस कमेटी में बूथ स्तर पर एक बीएलओ भी होगा. हर मंडल कमेटी के अध्यक्ष अपने-अपने स्तर पर बैठक करेंगे. इससे गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस की कनेक्टिविटी होगी. श्री राजू गुरुवार को देवघर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.पार्टी ने एक ऐप तैयार किया
प्रदेश प्रभारी ने बताया कि पार्टी ने एक ऐप तैयार किया है, जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष जुड़ चुके हैं. मंडल अध्यक्ष को जोड़ाना है. इस ऐप के माध्यम से लोग पार्टी कार्यों से अवगत होंगे और रूटीन वर्क का एजेंडा दिया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिला अध्यक्ष से लेकर हर तरह के ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष को काफी अधिकार देने वाले हैं. अगले चार वर्ष में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूती से खड़ी हो पायेगी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, केदार पासवान, गजेंद्र सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

