27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

crime news : यूएपीए के तहत दर्ज केस में फरार नक्सलियों की संपत्ति जब्त करें

नक्सल उन्मूलन को लेकर आइजी अभियान ने की समीक्षा बैठक. अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश.

रांची.

राज्य में नक्सल उन्मूलन के लिए पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को आइजी अभियान डॉ माइकलराज एस ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला और खूंटी जिला में नक्सलियों की स्थिति पर चर्चा की गयी. समीक्षा के बाद संबंधित जिलों के एसपी को विभिन्न बिंदु पर निर्देश दिये गये. आइजी अभियान ने संबंधित जिलों के एसपी के कहा कि यूएपी एक्ट के तहत दर्ज केस में फरार नक्सलियों की अर्जित अवैध संपत्ति के बारे पता लगाकर इसे जब्त करने की दिशा में कार्रवाई करें. जेल से जमानत पर निकलने वाले उग्रवादियों और नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें और जमानतदार का सत्यापन करें. अन्य बिंदु पर भी निर्देश दिये गये. बैठक में एसपी अभियान अमित रेणु व एसपी एसआइबी नाथु सिंह मीणा भी मौजूद थे. जबकि, संबंधित जिलों के एसपी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

इन बिंदुओं पर दिये गये दिशा निर्देश

– संबंधित जिलों के एसपी पूर्व में घटित ऐसे सभी मामलों की समीक्षा करेंगे, जो उग्रवाद से संबंधित हैं. रंगदारी/लेवी/धमकी आदि मामलों पर तत्काल केस दर्ज कार्रवाई करें.

– पुनर्वास योजना के अंतर्गत नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद उनके संबंध में यह समीक्षा करें कि पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले संपूर्ण लाभ आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिल रहे हैं या नहीं.

– फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए उनके खिलाफ पुरस्कार की घोषणा के लिए प्रस्ताव समर्पित करें.

– उग्रवाद से संबंधित लंबित केस की समीक्षा कर जल्द से जल्द केस का निष्पादन करें.

-फरार नक्सलियों के विरुद्ध लंबित कुर्की जब्ती की कार्रवाई अविलंब करें.

-सुदूरवर्ती एवं जंगल में स्थापित पुलिस पिकेट की नियमित से सिक्योरिटी ऑडिट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel