रांची. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी को लेकर राज्य योग केंद्र में आयोजित दो दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य योग केंद्र, आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य विभाग और झारखंड राज्य युवा आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई. कार्यक्रम में झारखंड राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, सदस्य विशाल अंबर तिर्की, सुनील टुडू, वेद रत्न मोहन के अलावा प्रभारी पदाधिकारी व कई अधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अलावा योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी द्वारा कराया गया. प्रशिक्षण में 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

