रांची. संत जेवियर्स कॉलेज, रांची की एनएसएस इकाई द्वारा झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. शुरुआत जयपाल सिंह मुंडा पार्क में पौधरोपण से की गयी. इसके बाद स्वयंसेवकों ने लेन तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भाषण, फेस पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने विचारों और कलात्मकता को प्रस्तुत किया. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रोशनी सिंह और वरिष्ठ अनुसंधान सहयोगी मंजू कुमारी ने पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य फा डॉ प्रदीप कुजूर एसजे, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ संजय सिन्हा, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ शिव कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिर्बन गुप्ता उपस्थित थे.
आरएसएस ने निकाली तिरंगा यात्रा
रांची. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को कोकर चौक से डिस्टिलरी पुल तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें 200 बच्चों ने भाग लिया. भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये. समापन के बाद बच्चों को चना, गुड़ व जलेबी दिया गया. इस अवसर पर राकेश लाल, धनंजय पाठक, राम उदित, सच्चिदानंद मिश्रा, अक्षय प्रसाद, भरत जी, मदन कुमार, रासबिहारी, रंजीत कुमार, प्रकाश बरनवाल, चंदेश्वर राय, बसंत ठाकुर, विजय शर्मा, दीपक सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

