30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: शराब घोटाला केस में विजन कंपनी के अधिकारियों से नहीं हुई पूछताछ

शराब घोटाला मामले में मैन पावर सप्लाई करनेवाली विजन कंपनी के अधिकारी भी बुधवार को एसीबी कार्यालय नहीं पहुंचे.

रांची. शराब घोटाला मामले में मैन पावर सप्लाई करनेवाली विजन कंपनी के अधिकारी भी बुधवार को एसीबी कार्यालय नहीं पहुंचे. ऐसे में उनसे पूछताछ नहीं हो सकी. अब एसीबी के अधिकारी उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा नोटिस भेजेंगे. मालूम हो कि एसीबी की जांच में शराब घोटाला केस में विजन हॉस्पिटैलिटी कंपनी सर्विसेस एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड की संलिप्तता की बात सामने आ चुकी है.

कंपनी ने फर्जी बैंक गारंटी जमा की थी

एसीबी को जांच में पता चला था कि कंपनी ने काम लेने के लिए 5,35,35,241 रुपये की फर्जी बैंक गारंटी जमा की थी. पहले जमा बैंक गारंटी में कंपनी के प्रतिनिधि नीरज सिंह का हस्ताक्षर था, जबकि दूसरी बार जो बैंक गारंटी जमा की गयी थी, उसमें महेश हेगड़े का हस्ताक्षर था. एसीबी की जांच में इस कंपनी द्वारा 12,98,18,405 रुपये राजस्व का नुकसान सरकार को पहुंचाये जाने की पुष्टि हो चुकी है. इस कारण कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ के लिए एसीबी ने 26 जून को नोटिस जारी किया था. नोटिस में कंपनी से जुड़े विपिन जाधवभाई परमार, महेश हेगड़े, परेश अभिसिंह ठाकुर और विक्रम सिंह के नाम शामिल थे. कंपनी से जुड़े इन चारों अधिकारियों को पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय में बुधवार की सुबह 10.30 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel