रांची. जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है. रंग-बिरंगे गुलाल, तरह-तरह की पिचकारियां, आर्टिफिशियल हेयर, मास्क और हर्बल उत्पादों के कलेक्शन की भरमार है. इस बार भी बाजारों में पारंपरिक होली उत्पादों के साथ-साथ नये ट्रेंड के सामान दिख रहे हैं
बच्चों के लिए खास पिचकारी और बैलून
बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस बार बाजार में कार्टून कैरेक्टर और हाई-टेक पिचकारियों की भरमार है. पबजी, म्यूजिकल पिचकारी, वाटर टैंक, कार गन, स्प्रे टैंक और गुलाल गन जैसे आकर्षक डिजाइन बच्चों को खूब लुभा रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए मिनी स्प्रे टैंक, मोटू-पतलू और पिचकू बैलून की भी मांग बनी हुई है. इनकी कीमत 30 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है.हर्बल गुलाल की बढ़ती डिमांड
बाजार में इस बार हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल की खास मांग देखी जा रही है. लोग अब स्किन फ्रेंडली रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं. लाल, नीला, पीला, हल्का गुलाबी और फिरोजी जैसे आकर्षक हर्बल गुलाल सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. पांच रंगों के सेट वाले हर्बल गुलाल की कीमत 150 रुपये से शुरू हो रही है. दुकानदारों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में लोगों का रुझान हर्बल गुलाल की ओर तेजी से बढ़ा है.आर्टिफिशियल हेयर और मास्क का क्रेज
बच्चों और युवाओं में इस बार मास्क और आर्टिफिशियल हेयर की काफी डिमांड है. कार्टून कैरेक्टर मास्क, हॉरर मास्क, एनिमल मास्क, और पसंदीदा अभिनेताओं के मास्क बाजार में उपलब्ध हैं. प्लास्टिक और रबर से बने ये मास्क 50 से 350 रुपये की रेंज में मिल रहे हैं. वहीं, रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल हेयर विग भी युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं.ऑनलाइन खरीदारी भी शुरू
ऑनलाइन शॉपिंग का असर होली बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लोग पहले से ही होली के उत्पाद बुक कर रहे हैं. हालांकि, पारंपरिक बाजारों में खरीदारी का अलग ही मजा होता है, इसलिए ग्राहक दुकानों पर भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.स्वास्थ्य और सुरक्षा के उपाय
होली के रंगों में मिलावट को लेकर लोग सतर्क हो गये हैं. बाजार में नकली और केमिकल वाले रंग भी बेचे जा रहे हैं, जिससे बचने के लिए लोग हर्बल उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं. त्वचा की सुरक्षा के लिए हर्बल गुलाल और ऑर्गेनिक रंगों की ओर झुकाव बढ़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

