मैक्लुस्कीगंज. नवंबर के आखिरी सप्ताह में मैक्लुस्कीगंज में ठंड बढ़ने लगी है. यहां की हवा में कनकनी, बढ़ गयी है. सुबह-सुबह ओस की बूंदे ठंड से जम जा रही हैं. मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार गिरावट महसूस हो रहा है. मैक्लुस्कीगंज में संध्या छह बजते ही वाहनों पर ओस की बूंदे साफ-साफ देखी जा सकती है. सुबह व शाम में कनकनी बढ़ जा रही है. मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन के आवास में लगे तापमान मापक यंत्र से सुबह लगभग साढ़े पांच बजे न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

