14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया को आज मिल सकता है नया चेयरमैन, झारखंड से ये हैं 3 दावेदार

भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी अशोक वर्णवाल को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इसके अतिरिक्त नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अमितवा मुखर्जी और बीएसएनएल के प्रभु दयाल चिरानिया को भी इंटरव्यू में बुलाया गया है.

रांची: कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन तीन मई को होगा. जुलाई माह से कोल इंडिया के चेयरमैन का पद खाली हो रहा है. इस पद के लिए झारखंड से तीन दावेदार हैं. पब्लिक सेक्टर सेलेक्शन बोर्ड (पीएसइबी) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू करना का तय किया है. झारखंड से इस पद के लिए इसीएल के सीएमडी एपी पंडा, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद और सीएमपीडीआइ के सीएमडी मनोज कुमार भी इंटरव्यू में शामिल होंगे.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी अशोक वर्णवाल को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इसके अतिरिक्त नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अमितवा मुखर्जी और बीएसएनएल के प्रभु दयाल चिरानिया को भी इंटरव्यू में बुलाया गया है. इंटरव्यू में इनकम टैक्स के अधिकारी आलोक कुमार सिंह भी शामिल होंगे. श्री सिंह इससे पूर्व सीसीएल में सीवीओ के पद पर रह चुके हैं. उनका कोयला सेक्टर में काम करने का अनुभव है.

सीसीएल, सीएमपीडीआइ और इसीएल के सीएमडी कोयला क्षेत्र में ही रहे हैं. पीएम प्रसाद का एनटीपीसी के साथ काम करने का अनुभव भी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी अशोक वर्णवाल खनन में बीटेक हैं. वह वर्तमान में मध्य प्रदेश में अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग में काम कर रहे हैं. अमितावा मुखर्जी अभी एनएमडीसी में अध्यक्ष हैं. वह भारतीय रेलवे एकाउंट सेवा के 1995 बैच के अधिकारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें