रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र की शुक्ला काॅलोनी, पहाड़ खटाल के पास से एक सीएनजी ऑटो की चोरी हो गयी. इस संबंध में ऑटो के मालिक विकास कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. उन्होंने बताया है कि दो लोग धक्का देकर ऑटो को कुछ दूर तक ले गये, फिर ऑटो स्टार्ट कर फरार हो गये.
सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में केस दर्ज
रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र के पुराना विधानसभा के पास सड़क हादसे में एतेशाम आलम की मौत हो गयी. घटना नौ अगस्त की सुबह की है. इस संबंध में मृतक के भाई फुरकान आलम ने धुर्वा थाना में कार चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि घटना के दिन सुबह 5.50 बजे ओल्ड रशियन हॉस्टल के पीछे स्थित घर से मेरा भाई बाइक से सेल सिटी जा रहा था. इसी दौरान बिरसा चौक की ओर से आ रही इको कार के चालक ने भाई की बाइक में टक्कर मार दी. उसे पारस अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इलाज का खर्च देने का वादा कर मुकर गया वाहन मालिक
रांची. नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी सागर शर्मा ने एक वाहन चालक के खिलाफ लालपुर थाना में मंगलवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि आठ अगस्त की सुबह मेरा पुत्र नीतीश कुमार पैदल लालपुर चौक से रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक गाड़ी ने मेरे पुत्र को धक्का मार दिया. पुलिस के सहयोग से उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद गाड़ी के मालिक से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि मैं इलाज का खर्चा देने के लिए तैयार हूं, लेकिन वाहन के मालिक ने इलाज का कोई खर्च नहीं दिया. चिकित्सकों ने बताया है कि नीतीश कुमार का बायां पैर टूट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

