रांची. राज्य के उत्तर-पश्चिम इलाके में शुक्रवार को फिर मौसम में बदलाव होगा. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा आदि इलाके में बारिश की संभावना है. वहीं एक मार्च को पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह व देवघर में बारिश हो सकती है. इधर, राजधानी सहित अन्य जिलों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, सुबह व शाम में ठंडी हवा चल सकती है.
तीन से चार डिग्री बढ़ सकता है पारा
दिन में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. गुरुवार को सबसे अधिक तापमान सरायकेला का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम तापमान चतरा का 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 2.3 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. दो मार्च से मौसम शुष्क रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है