24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गर्मी छुट्टी के बाद आज से खुलेगा सिविल काेर्ट

140 साल के इतिहास में पहली बार सिविल कोर्ट में हुई थी गर्मी छुट्टी

वरीय संवाददाता, रांची. रांची सिविल कोर्ट के 140 साल पुराने इतिहास में पहली बार गर्मी छुट्टी घोषित की गयी, जिससे 30 हजार से अधिक अधिवक्ताओं को राहत मिली. 24 मई से कोर्ट बंद था और अब नौ जून से फिर खुलने जा रहा है. सिविल कोर्ट दिवाकालीन होगा और यह दिन के 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. सिविल कोर्ट में वर्तमान में लगभग पांच हजार अधिवक्ता हैं. इधर, गर्मी छुट्टी के संबंध में अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी राय दी है. अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार ने कहा कि इस 15 दिन की छुट्टी में सिर्फ मैं ही नहीं, अधिकतर अधिवक्ताओं ने छुट्टी का भरपूर आनंद लिया. आमतौर पर स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने के बावजूद अधिवक्ता परिवार के साथ घूमने नहीं जा पाते थे, लेकिन इस बार वे रांची से बाहर निकलने का मौका पा सके. अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि पहले अप्रैल महीना शुरू होने के बाद पहले सोमवार से सिविल कोर्ट प्रातःकालीन हो जाता था, जिसका उन्होंने हमेशा विरोध किया. उन्होंने सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त, झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ प्रधानमंत्री को सिविल कोर्ट को प्रात:कालीन नहीं करने के लिए कई बार पत्र लिखा था. उस समय कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था. हालांकि दबी जुबान में कई अधिवक्ता इसका समर्थन भी कर रहे थे. उन्होंने पटना सहित कई अन्य राज्यों में सिविल कोर्ट के प्रात:कालीन नहीं होने का हवाला दिया था. लगातार पत्राचार के बाद झारखंड उच्च न्यायालय ने इस मांग को स्वीकारते हुए वर्ष 2025 में पहली बार गर्मी छुट्टी का कैलेंडर जारी किया. इसके पहले सिर्फ हाइकोर्ट में गर्मी छुट्टी होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel