रांची. सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने शुक्रवार को राज्य भर में 55 वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान मेन रोड स्थित यूनियन दफ्तर के बाहर सदस्यों ने संगठन का लाल झंडा फहरा कर नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. इस दौरान नवउदारवाद और नवफासीवाद के खिलाफ मजदूर वर्ग की व्यापक एकता कायम करने का संकल्प लिया गया. साथ ही श्रमिकों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ संघर्ष का दायरा और बड़ा किये जाने की शपथ ली गयी.
हजारों मजदूर स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए
कोल्हान में लौह अयस्क की खदानों से लेकर जमशेदपुर के औद्योगिक परिसरों, धनबाद, रामगढ़ और हजारीबाग स्थित कोयला खनन के क्षेत्रों, बोकारो के इस्पात व बिजली कामगारों, रांची के निर्माण मजदूरों, एचइसी के श्रमिकों और संताल परगना के बीड़ी श्रमिकों सहित हजारों मजदूर स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट यूनियन से केपी राय, सीटू के राज्य उपाध्यक्ष प्रकाश विप्लव और कोषाध्यक्ष अनिर्वान बोस के साथ ही बेफी से जुड़े सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

