मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में मसीहियों ने कब्रों की आशीष की. मृतात्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना सभा की. कार्यक्रम की शुरुआत कैथोलिक चर्च में लपरा पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक के नेतृत्व में मिस्सा अनुष्ठान से किया गया. मृत विश्वासियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस दौरान सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गयी. तत्पश्चात संध्या में विश्वासी कब्रिस्तान की ओर कूच किये. यहां पर विश्वासियों ने अपने पूर्वजों की कब्रों पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उपस्थित पुरोहित बेक ने कहा कि मनुष्यों से अपने जीवन काल के दौरान जाने अनजाने में कुछ पाप हो जाते हैं, इसलिए स्वर्गराज में उनका प्रवेश नहीं हो पाता है, अतः मृत विश्वासियों की आत्मा को पवित्र कर उन्हें स्वर्ग राज में प्रवेश कराने के उद्देश्य से ही कब्रो की आशीष का आयोजन किया जाता रहा है. कब्रों की पूजा व प्रार्थना से हमारा अपने पूर्वजों से आध्यात्मिक संबंध बना रहता है. उन्होंने प्रभु येसु से सभी विश्वासियों को पवित्रता के मार्ग पर ले जाने और मृत विश्वासियों को अनंत जीवन प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कब्र आशीष से कार्यक्रम को सम्पन्न कराये. सभी विधियों में सहायक फादर प्रफुल ने सहयोग किया. इससे पूर्व मसीहियों द्वारा अपने अपने पूर्वजों की कब्रों की साफ सफाई कर उसे फूलों से सजाया, कब्रों पर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलायी गयी. इस अवसर पर मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, प्रेसिडेंट ऐशली गोम्स, आइवन बैरेट, एन्ड्रयू , टीडी जोशी, लियोन मेंडिस, डोरथी मेंडिस, लौना मेंडिस, पूजा जोसेफ़, संजय खलखो, नैंसी भेंगरा, मोना, सचिन खलखो, विनय, जीना जोशी, तोबियस बाड़ा, सुनीता, कोर्नेलुइस खेस, अजय मिंज, किशोरी खेस सहित बड़ी संख्या में मसीही शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

