19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची को मिले 251 नए चौकीदार, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र, पढ़ाया जिम्मेदारियों का पाठ

Chowkidar Appointment Letter: चौकीदारों की सीधी नियुक्ति के लिए अंतिम रूप से चयनित 251 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के आलोक में रांची जिले में चौकीदारों की नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है.

Chowkidar Appointment Letter: रांची-रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आज मंगलवार को रांची के समाहरणालय ब्लॉक-ए के सभागार में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति के लिए अंतिम रूप से चयनित 251 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा-निर्देशों के आलोक में रांची जिले में चौकीदारों की नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. नवचयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि चौकीदारों को दी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है.

समाज सेवा के प्रति समर्पण और उत्साह बनाए रखें-डीसी


रांची के उपायुक्त ने नवचयनित चौकीदारों से समाज सेवा के प्रति समर्पण और उत्साह बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आप सभी को समाज के लिए बेहतर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है. प्रशिक्षण के बाद आपकी पदस्थापना होगी. इस दौरान समाज की समस्याओं के समाधान में आप सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. यह जिम्मेदारी विकसित गांव, विकसित राज्य और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देगी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, पुलिस अधीक्षक शहर अजीत कुमार, प्रभारी उपसमाहर्ता सामान्य शाखा विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय और सर्जेंट मेजर आनंद खलखो उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के चतरा में बालू तस्कर ने छापेमारी टीम पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, दो चौकीदार घायल, एक रिम्स रेफर

डीसी का नशे के खिलाफ सख्त संदेश


उपायुक्त ने जोर देते हुए नवचयनित चौकीदारों से नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने आपको सरकारी सेवा में आने का सुनहरा अवसर दिया है. इससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. नशा आपके और आपके परिवार के लिए हानिकारक है. यह आर्थिक और सामाजिक नुकसान का कारण है. उन्होंने खैनी, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि कुछ लोग आपको गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपको दृढ़ता के साथ नशे से बचना होगा.

पूरी संजीदगी से निभाएं जिम्मेदारी- एसडीओ


अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस अधीक्षक शहर ने भी नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और जिम्मेदारियों को पूरी संजीदगी से निभाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि चौकीदारों को अपने कार्यों को कैसे व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से पूरा करना है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel