20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news) : होटल रेडिशन ब्लू में जुआ खेलाने का मुख्य सरगना है चिराग पटेल

पुलिस ने गुप्त सूचना पर होटल में छापा मारा था

कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर होटल में छापा मारा था

: गिरफ्तार सभी 10 आरोपी जेल भेजे गये

वरीय संवाददाता, रांची

होटल रेडिशन ब्लू में जुआ खेलने और खेलाने के आरोप में गिरफ्तार 10 आरोपियों को गुरुवार को चुटिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. इनमें देवव्रत कुमार, विशाल सिंह, संदीप घोष, मनोज कुमार पंडित, शंभु शंकर सिंह, हेमंत कुमार सिंह, दीप तिवारी, प्रशांत गुप्ता, सैनिक कुमार महतो और प्रशांत कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि जुआ खेलाने का मुख्य सगरना चिराग पटेल है. जबकि उसे इस काम में सहयोग विशाल सिंह और प्रशांत गुप्ता करते थे. जुआ संचालन के दौरान कमरा नंबर 114 में प्रशांत गुप्ता कैमरा, एलसीडी एवं अन्य उपकरण लेकर बैठ जाता, फिर कमरा नंबर 115 में बैठे अपने सहयोगी दीप तिवारी द्वारा लगाये गये स्पाई कैमरा से खेले जा रहे गेम पर नजर रखता था, इसी क्रम में पत्तियों की पहचान करता था. इसके बाद प्रशांत इस बात की सूचना अपने सहयोगी विशाल सिंह को मैसेज भेजकर देता था और बताता था कि पैसा लगाना या नहीं लगाना है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात होटल के कमरे में पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान 3.50 लाख रुपये, मोबाइल फोन, स्पाई कैमरा सहित अन्य सामान बरामद किये गये थे. हालांकि अभी मामले का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel