14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे देश के भविष्य हैं बच्चे

सरना एकेडमी में साइंस एग्जीविशन सह बाल मेला

प्रतिनिधि, खलारी. सरना एकेडमी पुरनाडीह में साइंस एग्जीविशन सह बाल मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि विस्थापित नेता बहुरा मुंडा व विशिष्ट अतिथि ग्रामसभा अध्यक्ष झुबा उरांव, ग्रामसभा अध्यक्ष लुकैया के रामकुमार उरांव व विस्थापित नेता बालेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. स्कूल की छात्र-छात्राएं अपने प्रोजेक्ट के साथ विज्ञान के क्षेत्र में नये-नये प्रयोग कर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया. वहीं बच्चों के लगाये प्रोजेक्ट को खूब सराहा गया. श्री मुंडा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वे देश के भविष्य हैं. इनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. बच्चों को शिक्षा के साथ प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिससे वे आगे चलकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सके. विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गुप्ता, शिक्षक रतन सिंह, बलबीर यादव, पवन सिंह, रोहित साहू, बिलेंद्र उरांव, सुरेंद्र चौहान, रोस्ट मिंज, रिया शर्मा, सुनीता कुमारी, संगीता उरांव, सगुफ्ता परवीन, नीलू मिंज, खुशी झा, अनिशिखा कुमारी, गुनगुन कुमारी, प्रिया रौंदा, क्रांति हैंशाला, दिव्या कुमारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

प्रदर्शनी में 100 मॉडल को किया गया प्रस्तुत

साइंस एग्जीविशन में छात्र-छात्राओं ने ड्राइविंग सेफ्टी अलार्म, न्यूरॉन मॉडल, भूकंप डिटेक्टिव अलार्म, हाइड्रोपावर प्लांट, वर्किंग मॉडल ऑफ आइज, होलोग्राम इफैक्ट, रैन वाटर डिटेक्टिव अलार्म, इलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर बाय वेस्ट प्रोडक्ट, विंड मिल, स्मार्ट ऑटोमेटिक इरीगेशन सिस्टम, एंटी स्लीपिंग अलार्म, माइक्रोस्कोप, प्रोजेक्शन, जेब्रा क्रासिंग अलार्म, एक्सिडेंट फ्री सिस्टम, डिस्ट्रैक्टिव डिस्टिलेशन ऑफ डर्टी वाटर समेत 100 मॉडल को प्रस्तुत किया गया. साथ ही बाल मेला में विभिन्न खेल प्रतियोगिता और अलग-अलग स्टॉल में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने का व्यंजन भी बच्चों ने बनाकर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें