पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व प्रारंभ हो गया. इस अवसर पर व्रतियों ने नदी व जलाशयों में स्नान कर छठ मईया का ध्यान किया. इसके बाद सात्विक भोजन ग्रहण किया. रविवार शाम व्रती खरना करेंगे. इधर, बचरा में सपही नदी का छठ घाट व्रतियों के लिए तैयार हो गया है. छठ घाट को सजाने का काम जारी है. मुख्य आकर्षण राय कोलियरी छठ घाट पर होगा. यहां छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापना के अलावा गंगा आरती की व्यवस्था की गयी है. बनारस से आनेवाली टीम 27 अक्टूबर की संध्या व 28 अक्टूबर को भोर में गंगा आरती करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

