खेल संवाददाता, रांची निफ्ट और सरला बिरला यूनिवर्सिटी (एसबीयू) की टीमें बीआइटी मेसरा के तत्वावधान में खेले जा रहे चेतन देवराज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी हैं. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला रविवार 30 मार्च को खेला जायेगा. इससे पहले शनिवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में निफ्ट ने उषा मार्टिन को और सरला बिरला यूनिवर्सिटी ने बीआइटी लालपुर को हराया. पहले मैच में उषा मार्टिन ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 160 रन बनाये. टीम के लिए सुधांशु ने 23 रन बनाये. अमन कुमारी और मोतली ने 2-2 विकेट झटके. जवाब में निफ्ट ने लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरे सेमीफाइनल में सरला बिरला यूनिवर्सिटी ने अंशु के 41 व अक्की के 33 रन की मदद से 149 रन बनाये. बीआइटी लालपुर के चेतन ने दो और सज्जाद ने तीन विकेट लिये. जवाब में बीआइटी लालपुर की टीम 136 रन ही बना सकी. बीआइटी की ओर से प्रभास ने नाबाद 50 और वैभव ने 15 रन बनाये. सरला बिरला यूनिवर्सिटी की ओर से अंशु ने तीन और विश्वनाथ ने दो विकेट लिये. रविवार को निफ्ट और एसबीयू के बीच सुबह 10 बजे से फाइनल खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है