रांची. चंद्रवंशी महासभा केंद्रीय समिति की बैठक और होली मिलन समारोह का आयोजन चंद्रवंशी भवन रातू रोड में डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि राज्य में चंद्रवंशी समाज को एकजुट कर मजबूत करना है. वहीं, सभी राजनीतिक दलों ने चंद्रवंशी समाज को दरकिनार करने की कोशिश की है. इसके लिए हमें मजबूत होना होगा. सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के सभी गुटों को प्रण लेना होगा कि अब राज्य में केवल एक बैनर तले काम करेंगे. कोई गुटबाजी नहीं चलेगी. कार्यक्रम के संयोजक बजरंग वर्मा, प्रेम वर्मा व रवींद्र वर्मा ने कहा कि कई दशक बाद चंद्रवंशी के विभिन्न विभिन्न ग्रुप के बड़े नेता एक मंच पर आये हैं. बैठक में नीतीश चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी, सुरजीत,शंभू चंद्रवंशी, भास्कर वर्मा,अरुण वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
घासी समाज संघ को मजबूत करने पर जोर
झारखंड राज्य घासी समाज संघ की बैठक रविवार को मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में डॉ रीझू नायक की अध्यक्षता में हुई. संगठन को मजबूती देने और प्रखंड व जिलों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. समाज को सशक्त व जागरूक करने पर विमर्श हुआ. नौ मार्च को फगुवा मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर विनीता नायक, शांति देवी, संदीप टाइगर, अधिवक्ता सोनी नायक, डॉ इंद्रजीत नायक, मनोज कुमार नायक, किरण नायक, मुकुल नायक, मुकेश नायक और सुरेश नायक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है