: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पुलिस कर रही है तलाश
रांची. राजधानी में दो स्थानों पर दो महिलाओं चेन की छितनई हुई है. एक घटना मंगलवार को दिन के 1:15 बजे कांके रोड के गांधीनगर के सीसीएल ट्रेनिंग सेंटर के समीप पास की है. बाइक सवार दो अपराधियाें ने महिला का चेन लिया और फरार हो गये. इस संंबंध में महिला ने गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला ने कहा कि वह अपनी पुत्री के साथ स्कूल से वापस आ रही थी, उसी समय एक बाइक से दो व्यक्ति आये और पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे गले से 12 ग्राम का सोना का चेन छीन लिया. दोनों अपराधी लाल रंग का शर्ट पहने हुए थे. दूसरी घटना खेलगांव थाना क्षेत्र डुमरदगा के महावीर नगर के समीप सात अगस्त की शाम सात बजे की है. जिसमें एक टेलर शॉप के पास खड़ी महिला से बाइक से आये दो उचक्कों ने सोने का चेन छीन लिया. इस संबंध में महिला के पति प्रवीर कुमार सिंह देव ने 11 अगस्त को खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान करने में लगी हुई है.मोबाइल फोन छीनने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
रांची. राजधानी में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे धनबाद निवासी प्रताप श्रीवास्तव ने मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में स्कूटी सवार दो युवकों को आरोपी बनाया है. कहा है कि घटना दो अगस्त रात की है. वे मोरहाबादी से कांके रोड जाने वाले रास्ते में एक दुकान में सामान खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से स्कूटी सवार दो लोग आये और मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग निकले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

