रांची. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दल ने सीयूजे का दौरा किया. दल ने विवि में राजभाषा संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया और राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन की समीक्षा की. दल ने संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन की सराहना की तथा और बेहतर रूप से कार्य करने का सुझाव भी दिया. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने निरीक्षण दल को संस्थान में राजभाषा हिंदी से संबंधित हो रहे कार्यों तथा गतिविधियों से अवगत कराया.
हिंदी के अधिकतम प्रयोग पर जोर
दल ने कार्यान्वयन में नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा कार्यालय कार्यों में हिंदी के अधिकतम प्रयोग करने की बात कही. विवि की हिंदी अधिकारी मधुरागी श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण दल में मंत्रालय की ओर से सहायक निदेशक (राजभाषा) देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी किशोर कुमार और सहायक अनुभाग अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. मौके पर विवि की तरफ से बीबी मिश्रा, अब्दुल हलीम, लेफ्टिनेंट कमांडर (सेनि) उज्ज्वल कुमार और अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है