13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : शराब घोटाले की जांच सीबीआइ से करायी जाये : डॉ निशिकांत

डॉ दुबे ने कहा कि शराब की पॉलिसी की फाइल सीएम व कैबिनेट तक जा रही थी.

रांची/देवघर.

झारखंड में शराब घोटाले का तार ऊपर तक जुड़ा है. इसकी जांच सीबीआइ से होनी चाहिए. उक्त बातें गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर में पत्रकारों से कही. डॉ दुबे ने कहा कि शराब की पॉलिसी की फाइल सीएम व कैबिनेट तक जा रही थी. इस मामले का खुलासा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय चौबे की गिरफ्तारी से हो चुका है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का भी सहयोग लिया जायेगा.

विनय चौबे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के भी प्रधान सचिव थे

उन्होंने कहा कि विनय चौबे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के भी प्रधान सचिव थे. चंपाई सोरेन सीएम व मंत्री रह चुके हैं. उस दौरान उन्होंने सरकार में क्या अनुभव किया था और सरकार में किस तरह की चीजें हो रही थीं, इन सारी बिंदुओं को सीबीआइ व इडी के समक्ष रखने का अनुरोध पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से किया जायेगा. चंपाई सोरेन से जल्द ही दिल्ली आने का आग्रह करते हुए उन्हें सीबीआइ व इडी के निदेशक से मुलाकात करायी जायेगी. वे सीबीआइ व इडी के समक्ष बयान दर्ज करायेंगे, इससे कई पर्दाफाश हाेगा. उन्होंने कहा कि शराब घाेटाले में जितने भी लोग शामिल थे, उन सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. भाजपा इस मुद्दे को लेकर आगे जायेगी. इस मौके पर केके दास, अभय आनंद झा, सीएन दुबे, पिंटू तिवारी, राजन सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel