रांची. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रभारी के राजू से मिला. तेलंगाना राज्य में जाति सर्वेक्षण के पश्चात ओबीसी को 42% आरक्षण देने पर कांग्रेस के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रदेश प्रभारी से झारखंड में स्वतंत्र ओबीसी मंत्रालय के गठन की मांग की गयी. साथ ही तेलंगाना के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय सर्वेक्षण कर शहरी नगर निकाय चुनाव कराने व राज्य के सात अधिसूचित जिले जहां ओबीसी का आरक्षण शून्य है, वहां जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिये जाने की भी मांग की गयी. मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, अभिलाष साहू, आरसी मेहता, सिद्धनाथ सिंह, डॉ शिवानंद काशी, सुनील जायसवाल, रामावतार कश्यप, ध्रुव चंद्रवंशी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है