घायल महिला का आरोप : दुर्घटना नहीं हत्या है
रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के काव्स रेस्टोरेंट से निकलकर सड़क क्रॉस कर रही दो महिला और एक बच्ची की रविवार को हुई मौत के मामले में पकड़े गये एक आरोपी आदर्श राज को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस घटना में घायल काठीटांड, रातू निवासी रेणु देवी (47 ) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें महावीर चौक, अपर बाजार निवासी आदर्श राज और उसके साथी गिरिडीह निवासी अभिषेक जायसवाल को नामजद आरोपी बनाया गया है. रेणु देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि नौ अगस्त को रक्षा बंधन के दिन वह अपनी बेटी रिषिका (33) के साथ हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपनी भतीजी पूनम कुमारी के घर गयी थी. अगले दिन 10 अगस्त को अपराह्न करीब चार बजे मैं अपनी नतिनी पूर्वी (आठ ), बेटी रिषिका और ननद किरण देवी के साथ खाना खाने के लिए अरगोड़ा स्थित काव्स रेस्टोरेंट गयी थीं. खाना खाने के बाद शाम 5:30 रेस्टोरेंट से घर जाने के लिए निकली और हम सभी सड़क पार कर गये़ हम सभी सड़क के किनारे चल रहे थे, तभी अचानक एक फॉर्च्यूनर कार तेजी से पीछे से आयी और मेरी नतिनी पूर्वी को कुचल दिया. आगे-आगे चल रही मेरी बेटी रिषिका और ननद किरण देवी ने शोर मचाया, तो फॉर्च्यूनर कार के चालक ने हत्या करने की नीयत से रिषिका और किरण देवी को भी कुचल कर मार डाला. तीनों को कुचलने के बाद चालक फॉर्च्यूनर कार को लेकर भागने लगा, लेकिन डिवाइडर पार कर रोड की दूसरी ओर पेड़ से कार टकरा गयी. फिर लोगों ने चालक को पकड़ लिया गया, जबकि कार में सवार अन्य लोग भाग निकले. लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आदर्श राज उर्फ मोहित (31) बताया. आदर्श राज के फॉर्च्यूनर कार (जेएच01ए-4545) से भागने वाले का नाम अभिषेक जायसवाल है. इस घटना में नतिनी पूर्वी, बेटी रिषिका और ननद किरण की मौत हो गयी है, जबकि वह बुरी तरह से घायल है़ प्राथमिकी में रेणु देवी ने यह भी कहा है कि हादसे के दौरान फॉर्च्यूनर कार ने सड़क किनारे खड़ी एक कार और दो बाइक को धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में एक बाइक चालक भी घायल हो गया.
जांच में हुई पुष्टि, शराब का ओवरडोज लिया था आदर्श राज ने :
हादसे के बाद पकड़ा गया आदर्श राज की मेडिकल जांच अस्पताल में करायी गयी. जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि आदर्श राज शराब का ओवरडोज लिया हुआ था. शराब का लेबल 0.49 से ज्यादा नहीं होना चाहिए था, जबकि जांच में 132 पाया गया. यह जानकारी पुलिस पदाधिकारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

