: पुलिस ने लगाया सरकारी काम में बाधा डालने और गाली देने का आरोप रांची . हिंदपीढ़ी थाना के टेबल पर मो रिजवान का शव रखकर हंगामा करने के मामले में दो नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केस में नामजद आरोपी मो शाबिर और भोलू उर्फ बाबा मुश्ताक को बनाया गया है. यह केस हिंदपीढ़ी थाना के एएसआइ चुन्नू किस्कू की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस पदाधिकारी के अनुसार, 20 अगस्त को मो रिजवान का शव छोटा तालाब से निकाला गया था. आरोपी पक्ष के लोग मो रिजवान को खोज निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग कर रहे थे. एनडीआरएफ की टीम के आने में विलंब होने पर आरोपियों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था. दिन के करीब एक बजे तालाब से मो रिजवान का शव निकाला गया. इसके बाद वे शव को साथ लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे गये. थाना पहुंचने के बाद उन्होंने शव को थाना के टेबल पर रख दिया और पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस वजह से थाना का काम बाधित हो गया. कई प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया, फिर समझा बुझा कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात लोगों की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

