20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : हंगामा करने वाले दो नामजद सहित 200 अज्ञात पर केस

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद उग्र हो गयी थी भीड़

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद उग्र हो गयी थी भीड़ -एसआइ अभिषेक कुमार ने अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी -10 अगस्त की शाम फॉर्च्यूनर कार ने चार लोगों को कुचला था रांची .हरमू रोड स्थित काव्स रेस्टोरेंट के समीप 10 अगस्त को सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत के बाद हंगामा करने के मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दारोगा अभिषेक कुमार की शिकायत पर रवि और मुकेश सहित 150 से 200 अज्ञात लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. सभी पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, गाली-गलौज करने, दुर्घटना में शामिल वाहन को जलाने, सड़क जाम करने के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि फॉर्च्यूनर कार से कुचल कर आठ वर्षीया पूर्वी, 56 वर्षीया किरण देवी और 33 वर्षीया रिषिका की मौत हो गयी थी. जबकि एक अन्य महिला रेणु देवी (47 ) घायल हो गयी थीं. आरोप है कि घटना के बाद गुस्साये लोगों ने तीनों शवों के साथ सड़क जाम कर नारेबाजी की थी. जिस कार से दुर्घटना हुई थी, उसमें उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. सूचना पर हटिया डीएसपी और अरगोड़ा सीओ पहुंचे थे. अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए, फिर जाम हटा लिया गया. इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. नाजायज मजमा लगाने के दौरान रवि और मुकेश मौजूद थे, जो भीड़ को संचालित कर रहे थे. लाठी-डंडे से लैस होकर भीड़ ने मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया था. उल्लेखनीय है कि तीन लाेगों की मौत के मामले में पहली प्राथमिकी घटना में घायल रेणु देवी ने दर्ज करायी थी. इसमें फॉर्च्यूनर कार के मालिक आदर्श राज और सहयोगी अभिषेक जायसवाल को आरोपी बनाया गया था. घटना के दिन ही आदर्श राज को गिरफ्तार किया गया था, जबकि अभिषेक जायसवाल फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel