रांची. शराब घोटाला केस में एसीबी ने मंगलवार को नवीन मित्रा रोड निवासी सीए धनंजय कुमार और शराब कारोबारी चांदनी चौक निवासी उमाशंकर सिंह से घंटों पूछताछ की. इस दौरान धनंजय कुमार व उमाशंकर सिंह से कंपनी के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गयी और इससे संबंधित दस्तावेज हासिल किये गये. मालूम हो कि इस केस में एसीबी की टीम पूर्व में इन दोनों से पूछताछ कर चुकी है. इडी को इन दोनों से विभिन्न तरह से दस्तावेज चाहिए थे. सवालों के जवाब के संबंध में दोनों को एसीबी ने फिर से दस्तावेज के साथ आने का निर्देश दिया था, जिस कारण धनंजय कुमार और उमाशंकर दस्तावेज के एसीबी कार्यालय पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है