रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव (वर्ष 2025-26) हुआ. इस दौरान सीए अभिषेक केडिया रांची शाखा के अध्यक्ष, सीए अनीश जैन उपाध्यक्ष, सीए भुवनेश कुमार ठाकुर सचिव और सीए विवेक खोवाल कोषाध्यक्ष चुने गये. वहीं सीए दिलीप कुमार को सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष और सीए हरेंद्र भारती सीपीइ कमेटी निर्विरोध चुने गए. वहीं, सीए निशांत मोदी कमेटी के अन्य कार्यकारिणी सदस्य हैं. इधर, शुक्रवार को आइसीएआइ रांची शाखा के नव निर्वाचित सदस्यों (2025-29) की पहली बैठक निवर्तमान चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बाग्ला की देख-रेख में हुई. सीए अभिषेक केडिया अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण पद पर आसीन होनेवाले 32वें सदस्य हैं. इससे पहले वे रांची शाखा के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में रह चुके हैं. रांची शाखा की पूर्व अध्यक्ष सीए श्रद्धा बाग्ला, सीए प्रभात कुमार, निवर्तमान उपाध्यक्ष सीए उमेश कुमार सहित रांची शाखा के अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है