रांची. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सदन के सुचारू संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक कर ली है. इधर 23 फरवरी को सत्ता पक्ष व विपक्ष रणनीति बनाने बैठेंगे. विधानसभा का बजट सत्र भी नेता प्रतिपक्ष के बगैर शुरू होगा. भाजपा में विधायक दल के नेता का चयन नहीं : भाजपा की ओर से अब तक विधायक दल के नेता का चयन नहीं हो पाया है. सत्तारूढ़ दलों की बैठक रविवार को एटीआइ में शाम चार बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के विधायक हिस्सा लेंगे. इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक दिन के 11.30 बजे रांची परिसदन में बुलायी गयी है. बैठक में कांग्रेस के विधायक व मंत्री के अलावा प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. कांग्रेस हंगामे के मद्देनजर बनायेगी रणनीति : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि विधानसभा सत्र में विपक्ष की हंगामा करने की योजना को देखते हुए सत्र की पूरी कारगर रणनीति प्रदेश प्रभारी के राजू के नेतृत्व में बनायी जायेगी. इधर रविवार को ही शाम तीन बजे से प्रदेश राजद कार्यालय में विधायक दल के नेता सुरेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव, मंत्री संजय प्रसाद यादव व विधायक नरेश सिंह मौजूद रहेंगे. भाजपा बनायेगी सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति : दूसरी तरफ भाजपा विधायकों की बैठक सोमवार को शाम सात बजे से प्रदेश कार्यालय में बुलायी गयी है. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे. साथ ही सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनायेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार बजट सत्र में भाजपा पेपर लीक, मंईयां योजना, लचर कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है