21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News : केंद्रीय बजट बढ़ते व बदलते भारत का हाइवे है: शेखावत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्रीय बजट-2025 विकसित भारत का हाइवे है, इस पर बढ़ते भारत, बदलते भारत की गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

रांची (प्रमुख संवाददाता). केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्रीय बजट-2025 विकसित भारत का हाइवे है, इस पर बढ़ते भारत, बदलते भारत की गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है. बजट में विकसित भारत-2047 की गति निर्धारित करने का लक्ष्य है. यह बजट स्वीकार करता है कि देश की शक्ति उसकी भूमि में नहीं, बल्कि उसके लोगों में होती है, इसलिए सभी वर्गों के समावेशी विकास के माध्यम से सबका साथ सबका विकास साकार किया जा रहा. श्री शेखावत रविवार को भाजपा प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ की ओर से चैंबर भवन में आयोजित बजट (2025-26) परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट चार प्रमुख इंजनों द्वारा संचालित है, जिसमें ग्रामीण समृद्धि के लिए कृषि, उद्यमिता व रोजगार सृजन के लिए एमएसएमइ, बुनियादी ढांचे व नवाचार के लिए निवेश और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के साथ आर्थिक वृद्धि के लिए निर्यात प्रमुख है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए मोदी सरकार संकल्पित है और कांग्रेस की सरकारों की तुलना में देखें तो 300 प्रतिशत ज्यादा राशि मोदी सरकार ने पिछले एक दशक में उपलब्ध करायी है. वर्ष 2004 से 2014 के बीच झारखंड को जहां 56090 करोड़ रुपये मिले थे. 2014 से 2024 के बीच यह राशि 2,26,444 करोड़ रुपये हो गयी.

25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बजट का लक्ष्य छह आयामी दृष्टिकोण पर आधारित है, जिसमें विकास को गति देना, समावेशी विकास को सुरक्षित करना, भारत के मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति को बढ़ाना, निजी क्षेत्र के निवेश को प्रेरित करना और घरेलू भावना को मजबूत करना शामिल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने छह दशक के शासन में गरीबी हटाओ का केवल नारा दिया, लेकिन मोदी सरकार में पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये. परिचर्चा में विधायक सीपी सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, दीपक बंका, पद्मश्री मुकुंद नायक, संजीव विजयवर्गीय, वरुण साहू, जेपी शर्मा, राज कुमार शर्मा, उदय जायसवाल, शिवपूजन पाठक, राहुल अवस्थी, ऊषा पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे.

बदलता भारत मोदी सरकार की देन : मरांडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बढ़ता भारत बदलता भारत मोदी सरकार की देन है. यह प्रक्रिया 2047 में विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश भर में बुनियादी ढांचों को मजबूत कर रही है. झारखंड में भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलता परिदृश्य केंद्र सरकार की देन है. उन्होंने कांग्रेस शासन को याद करते हुए कहा कि सिर्फ नारों और झूठे वादों से कांग्रेस ने देश की जनता को 60 वर्षों तक गुमराह किया. आज मोदी सरकार में भारत का सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक विकास साथ साथ हो रहा. बिना भेदभाव के योजनाएं धरातल पर उतर रही.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें