रांची. शहरी गरीबों को बसाने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2007-08 में चिरौंदी में ब्रांबे आवास का निर्माण कराया था. योजना के तहत यहां 872 फ्लैट बनाये गये थे, लेकिन अब ये फ्लैट रहने के लायक नहीं हैं. भवन के जर्जर हालात को देखकर यहां के निवासियों ने निगम से आवास की मरम्मत कराने का आग्रह किया था. इस पर निगम ने इसकी जांच अभियंताओं से करायी.
अभियंताओं ने जांच रिपोर्ट दी
निगम के अभियंताओं ने जांच रिपोर्ट दी कि अब ये आवास मरम्मत लायक नहीं हैं. इसके बाद निगम ने इसकी जांच भवन निर्माण के विशेषज्ञ अभियंताओं से करायी. जिस पर भवन निर्माण के अभियंताओं ने भी बताया कि भवन इस हद तक जर्जर हो गया है कि अब इसकी मरम्मत नहीं की जा सकती है. ऐसे में यहां किसी का रहना खतरनाक है. बेहतर यह होगा कि इस भवन को तोड़कर यहां नया भवन बनाया जाये.
निगम ने
फ्लैटधारकोंको खाली करने के लिए दिया
नोटिस
ब्रांबे आवास को अभियंताओं की टीम द्वारा खतरनाक करार दिये जाने के बाद अब निगम ने यहां रह रहे लोगों को फ्लैट खाली करने का निर्देश दिया है. निगम ने सबसे कहा है कि चूंकि यह भवन खतरनाक हो गया है. ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इसलिए आप लोग तत्काल फ्लैट को खाली कर दें. निगम के इस नोटिस का असर यह हुआ है कि कुछ लोगों ने फ्लैट को खाली कर दिया है. वहीं कुछ लोग अब भी फ्लैट खाली करने को तैयार नहीं है. नाराज लोगों का कहना है कि उनके पास इस घर के अलावा दूसरा कोई ठिकाना नहीं है. ऐसे में वे इसे खाली करके कहां जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

