रांची.
प्रदेश भाजपा ने शनिवार को हेमंत सरकार पार्ट-2 की पहली वर्षगांठ आरोप पत्र जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के छह साल को झारखंड की बर्बादी का साल बताया. कहा: इंडिया गठबंधन ने विधानसभा चुनाव के समय जो सात गारंटी दी थी, उस पर राज्य सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी, बल्कि राज्य को वर्षों पीछे धकेल दिया. श्री मरांडी ने इंडिया गठबंधन की सात गारंटी पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की. साथ ही सभी गारंटी पर सरकार की नाकामियों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि यह अबुआ सरकार नहीं, बल्कि ठगों की सरकार है, जिसने युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासी, पिछड़े, दलित, बुजुर्ग, दिव्यांग, स्कूली बच्चे सभी को ठगा है. उन्होंने कहा कि यहां पुलिस वास्तव में जनता की रक्षक नहीं, बल्कि लूटने वाली बन गयी है. उन्होंने 1932 खतियान आधारित नीति लाने की पहली गारंटी को बड़ा धोखा बताया. कहा कि इस नाम पर हेमंत सरकार जनता को छह वर्षों से ठग रही है. यहां की भाषा-संस्कृति का संरक्षण नहीं हो रहा, बल्कि 21वीं सदी में भी चंगाई सभा के नाम पर अंधविश्वास को बढ़ावा और संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने चंगाई सभा को पूरी तरह बंद करने की मांग की. मंईयां सम्मान योजना पर कहा कि आज लाखों बहनों को धोखा दिया जा रहा है. वोट लेकर नाम काट दिये गये. पंचायत चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के हुए. निकाय चुनाव में भी कुछ नहीं हुआ. एससी-एसटी आरक्षण पर भी धोखा दिया. सात किलो अनाज तो मिला नहीं, उल्टे पांच किलो अनाज भी लूट लिये गये. रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित गारंटी जिसमें 10 लाख नौकरी व 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा पूरी तरह झूठा साबित हुआ. किसानों को धान खरीद में 3200 रुपये एमएसपी देने की गांरटी दी थी, जो पूरी तरह झूठा साबित हुआ. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, मुख्य सचेतक विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और आरोप पत्र समिति के सदस्य रविनाथ किशोर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

