22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही पोतने वाली भाजपा आज गिना रही उपलब्धियां : केशव महतो कमलेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से केंद्र सरकार के 11 साल की उपलब्धि बताने पर पलटवार किया है.

रांची.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से केंद्र सरकार के 11 साल की उपलब्धि बताने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 11 वर्षों में संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही पोतने वाली भाजपा आज अपनी उपलब्धि बता रही है. इन 11 सालों में कोई जवाबदेही नहीं, कोई बदलाव नहीं, सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं प्रधानमंत्री. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास किया गया. एनसीआरबी के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ दर्ज अपराध लगभग दोगुने हो गये हैं.

श्रमिकों के अधिकारों में कटौती हुई

श्री कमलेश ने प्रधानमंत्री से पूछा कि देश की जमीन पर विदेशी अतिक्रमण, अमेरिका के आगे झुकना, विदेशी कर्ज का ऐतिहासिक बोझ, गलत विदेश नीति से भारत का अलग-थलग पड़ना व मणिपुर में पिछले दो वर्षों से अराजकता का माहौल, क्या यही उपलब्धि है. सेना के पराक्रम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना क्या उपलब्धि है. भ्रष्टाचारियों को संरक्षण, देश की संपत्तियों को अपने पूंजीपति दोस्तों को सौंपना और बेशर्मी से अपनी पीठ थपथपाना, ये भाजपा की फितरत रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण न केवल रोजगार घटे हैं, बल्कि श्रमिकों के अधिकारों में भी कटौती हुई है. मोदी सरकार के 11 साल देश के लिए सबसे मुश्किल और आम जनमानस के लिए पीड़ादायक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel