31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : सूर्य मंदिर धुर्वा में महाराणा प्रताप की जयंती मनी

सूर्य मंदिर धुर्वा में शनिवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. मंदिर के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप की वीरता, साहस और देशभक्ति को याद दिलाया.

रांची. सूर्य मंदिर धुर्वा में शनिवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. मंदिर के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप की वीरता, साहस और देशभक्ति को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा अपनी संस्कृति और संस्कार से और इन दोनों की रक्षा शास्त्र से करने की परंपरा है. मुख्य अतिथि परमाल सिंह तोमर ने महाराणा प्रताप की जीवनी और उनके योगदान पर प्रकाश डाला. सूर्य मंदिर की महिला सदस्यों ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती मनाने का उद्देश्य उनकी वीरता और साहस को याद करना और आनेवाली पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरित करना है. इस अवसर पर अखिलेश कुमार, अजय प्रसाद, टुंडा यादव, राजू यादव, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार पांडे, डॉ कुमारी ज्योत्सना, डॉ संगीता सिंह, रश्मि सिंह, रेखा सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रशांत यादव, निकिता कौर, चंदन गुप्ता, रूपा मिश्रा, पूनम लकड़ा और नीलू लकड़ा उपस्थित थे.

लहू बोलेगा संगठन ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

सत्य भारती सभागार में थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया के पीड़ित बच्चों द्वारा रक्तवीरों का सम्मान थैंक यू अंकल शीर्षक के नाम से कार्यक्रम हुआ. साथ ही पीड़ित मरीज के परिजनों के बीच संवाद कार्यक्रम भी हुआ. 15 बार से अधिक रक्तदान कर चुके लोगों को सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि लहू बोलेगा रक्तदान संगठन थैलेसीमिया-सिकल सेल एनीमिया बच्चों के लिए अभियान जारी रखेगा. शीघ्र ही संगठन का प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मिलेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम थे. मौके पर लहू बोलेगा के नदीम खान, मो फहीम, अकरम राशिद, असफर खान, साजिद उमर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel