29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Scam: बैंक घोटाले में CBI ने 10 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, ऐसे किया था 5.33 करोड़ का घोटाला

‍Bank Scam: सीबीआई ने बैंक घोटाले में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 5.33 करोड़ रुपए का लोन लेकर घोटाला किया गया था. 25 अप्रैल 2024 को बैंक ऑफ इंडिया रांची जोन के डिप्टी जोनल मैनेजर से मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जांच कर छह अगस्त 2024 को केस दर्ज किया था.

Bank Scam: रांची-सीबीआई ने बैंक से 5.33 करोड़ रुपए का लोन लेकर घोटाला करने के केस में 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है, उनमें ट्रस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर के जतिन सहाय, बैंक के जीएम केवल कुमार गर्ग, बैंक अधिकारी जयकांत लाल दास, वित्त अधिकारी सुब्रता हलधर, मेसर्स क्लियर इमेजिंग सर्विस के प्रोपराइटर मयंक साहा, रोमी साहा, सीए पंकज अग्रवाल, वैलुअर संजय कुमार, सप्लायर राजेश कुमार और कुमार राजेश शामिल हैं. मामले को लेकर 25 अप्रैल 2024 को बैंक ऑफ इंडिया रांची जोन के डिप्टी जोनल मैनेजर से मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जांच कर छह अगस्त 2024 को केस दर्ज किया था.

ऐसे किया घोटाला

दर्ज केस के अनुसंधान के दौरान सीबीआई ने पाया कि मयंक साहा और रोमी साहा ने 26 फरवरी, 2018 को बैंक ऑफ इंडिया के रिटेल बैंकिंग सेंटर में पहुंचकर 38 लाख रुपये लोन लेने के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद बैंक ने उनका लोन स्वीकृत कर दिया. इसी तरह मेसर्स आइकॉन इंफ्रा सर्विस के संचालक मयंक साहा ने 1:50 करोड़ का क्रेडिट लोन बैंक के एसएमइसीसी शाखा से लिया था. इसके बाद रोमी साहा ने तीन करोड़ रुपये का टर्म लोन लिया. टर्म लोन लेने के दौरान मयंक साहा की ओर से यह बताया गया था कि उन्होंने ट्रस्ट डायग्नोस्टिक के जतिन सहाय के साथ पार्टनरशिप किया था और पैसे से एमआरआइ मशीन खरीदी गयी है, लेकिन सीबीआई ने जांच के दौरान पाया कि मशीन नहीं खरीदी गयी थी, बल्कि एमआरआई मशीन खरीदने से संबंधित कोटेशन कंप्यूटर कारोबार से जुड़े राजेश कुमार श्रीवास्तव और कुमार राजेश से लिए गए थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां द्वापर युग में माता कुंती के साथ आए थे पांडव, गुप्त गंगा और भैरव बाबा से भी है फेमस

ये भी पढ़ें: Flyover Ranchi: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और सिरमटोली फ्लाई ओवर बनकर तैयार, कब से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां?

ये भी पढ़ें: Niti Aayog Meeting: विकसित राज्यों से ही बनेगा विकसित भारत, मंईयां योजना और बकाया पर भी बोले हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel