31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी का सीएम पर तीखा प्रहार, कहा- हेमंत सरकार में सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही

Babulal Marandi: लोहरदगा के पेशरार गांव में बिना गिट्टी, डामर या GSB के हो रहे सड़क निर्माण को लेकर भाजपा ने सीएम हेमंत सोरेन को घेरा है. भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं.

Babulal Marandi: झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा प्रहार किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा है, “हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं. पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं संभाल रहे हैं, तो यह विभाग भ्रष्टाचार में कैसे पीछे रह सकता है.

टेंडर लेने-देने का “काम”, सर्वविदित है- बाबूलाल मरांडी

उन्होंने कहा कि “वैसे यहां पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों के चयन से लेकर टेंडर लेने-देने का “काम” कैसे होता, यह सर्वविदित है. अगर टेंडर नए न्यूनतम दर में भी एलॉट होता है, तो बाद में ज्यादा काम दिखाकर पेमेंट बढ़ा देने एवं इसके लिये मनमाना वसूली का खेल किसी से छिपा नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोहरदगा में हो रहा सड़क निर्माण

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा है, “लगता है सीएम हेमंत ने ठान लिया है कि जब तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाले आकर सबसे ज्यादा घोटाले करने का रिकॉर्ड उनके नाम नहीं कर देते, वे रुकने वाले नहीं हैं. लोहरदगा जिले के पेशरार गांव में जिस ‘सड़क’ का निर्माण हो रहा है, वहां सड़क की गिट्टी, डामर या GSB (ग्रैन्युलर सब-बेस) का नामोनिशान नहीं है.

सड़क निर्माण में नींव ही गायब

उन्होंने कहा कि यहां सीधे मिट्टी डाली जा रही है, और ऊपर से खानापूर्ति के लिए थोड़ा बहुत मसाला छिड़ककर सबकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है. सड़क निर्माण में GSB वह नींव होती है, जिस पर पूरी सड़क की ताकत टिकी होती है, पर यहां तो नींव ही गायब है. खैर, जिस सरकार की नींव ही घोटालों और भ्रष्टाचार पर टिकी हो, वहां ये छोटी-मोटी सड़कें तो बारिश में बहने के लिए ही बनती हैं.

इसे भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: रांची में लाभुकों के खाते में आये 2500 रुपये, अगर आपको नहीं मिला तो तुरंत करें ये काम

सीएम करवाये मामले की जांच

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री इसकी जांच कराइये और दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई करिये. हां, ध्यान रहे कि कहीं आपकी “चोर मंडली” उल्टे इस भ्रष्टाचार का वीडियो बनाने वाले पर ही झूठा मुकदमा करवा कर उसे ही परेशान करने न लग जाये… जैसा आजकल आपके राज में हो रहा है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra: रथयात्रा पर भव्य होगा रांची का नजारा, प्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

Babulal Marandi: सिरमटोली फ्लाईओवर के लोकार्पण पर बोले बाबूलाल मरांडी- आदिवासी समाज ठगा हुआ महसूस कर रहा

Siramtoli Flyover: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज ‘सिरमटोली फ्लाईओवर’, क्यों कहा गया ऐसा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel