Babulal Marandi: झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा प्रहार किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा है, “हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं. पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं संभाल रहे हैं, तो यह विभाग भ्रष्टाचार में कैसे पीछे रह सकता है.
टेंडर लेने-देने का “काम”, सर्वविदित है- बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि “वैसे यहां पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों के चयन से लेकर टेंडर लेने-देने का “काम” कैसे होता, यह सर्वविदित है. अगर टेंडर नए न्यूनतम दर में भी एलॉट होता है, तो बाद में ज्यादा काम दिखाकर पेमेंट बढ़ा देने एवं इसके लिये मनमाना वसूली का खेल किसी से छिपा नहीं है.
हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 6, 2025
पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM स्वयं संभाल रहे हैं, तो यह विभाग भ्रष्टाचार में कैसे पीछे रह सकता है? वैसे यहाँ पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों के चयन से लेकर… pic.twitter.com/62ZCcmrDbb
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोहरदगा में हो रहा सड़क निर्माण
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा है, “लगता है सीएम हेमंत ने ठान लिया है कि जब तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाले आकर सबसे ज्यादा घोटाले करने का रिकॉर्ड उनके नाम नहीं कर देते, वे रुकने वाले नहीं हैं. लोहरदगा जिले के पेशरार गांव में जिस ‘सड़क’ का निर्माण हो रहा है, वहां सड़क की गिट्टी, डामर या GSB (ग्रैन्युलर सब-बेस) का नामोनिशान नहीं है.
सड़क निर्माण में नींव ही गायब
उन्होंने कहा कि यहां सीधे मिट्टी डाली जा रही है, और ऊपर से खानापूर्ति के लिए थोड़ा बहुत मसाला छिड़ककर सबकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है. सड़क निर्माण में GSB वह नींव होती है, जिस पर पूरी सड़क की ताकत टिकी होती है, पर यहां तो नींव ही गायब है. खैर, जिस सरकार की नींव ही घोटालों और भ्रष्टाचार पर टिकी हो, वहां ये छोटी-मोटी सड़कें तो बारिश में बहने के लिए ही बनती हैं.
इसे भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: रांची में लाभुकों के खाते में आये 2500 रुपये, अगर आपको नहीं मिला तो तुरंत करें ये काम
सीएम करवाये मामले की जांच
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री इसकी जांच कराइये और दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई करिये. हां, ध्यान रहे कि कहीं आपकी “चोर मंडली” उल्टे इस भ्रष्टाचार का वीडियो बनाने वाले पर ही झूठा मुकदमा करवा कर उसे ही परेशान करने न लग जाये… जैसा आजकल आपके राज में हो रहा है.
इसे भी पढ़ें
Siramtoli Flyover: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज ‘सिरमटोली फ्लाईओवर’, क्यों कहा गया ऐसा…