25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana: रांची में लाभुकों के खाते में आये 2500 रुपये, अगर आपको नहीं मिला तो तुरंत करें ये काम

Maiya Samman Yojana: रांची में 3 करोड़ 40 लाख लाभुकों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की अप्रैल माह की राशि भेज दी गयी है. राशि केवल उन लाभुकों के खाते में भेजी गयी है, जिन्होंने आधार सीडिंग करवाया है. रांची डीसी ने योजना के लाभ से वंचित लोगों से एक अपील की है.

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में 2500 रुपए की सम्मान राशि हस्तांतरित की गयी. रांची जिले में 3,40,063 महिला लाभुकों के खाते में मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये ट्रांसफर किये गये. यह राशि अप्रैल माह की है. इसके तहत 85, 01,57,500 रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. इस दौरान आधार बेस्ड भुगतान किया गया है.

इन खातों में भेजे गये पैसे

इस संबंध में प्रशासन ने कहा है कि जिन लाभुकों का आवेदन पूर्व में स्वीकृत है, पर उन्होंने आधार सीडिंग बैंक खाते से नहीं कराया है, उन्हें राशि ट्रांसफर नहीं की गयी है. उन्हीं लाभुकों के खाता में राशि भेजी गयी है, जिन्होंने आधार सीडिंग बैंक खाते से करा लिया है. इधर, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लाभुकों से आग्रह किया है कि वह बैंक से अपना आधार सीडिंग अवश्य करा लें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीसी ने की लोगों से अपील

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से अपील की है कि जिन लाभुकों का आवेदन पूर्व में स्वीकृत है और उन्होंने अपना आधार सीडिंग बैंक खाते से नहीं कराया है. वैसे लाभुक आधार सीडिंग करवा लें, ताकि उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है. जल्द ही भौतिक सत्यापन का काम पूरा होने के बाद बाकि योग्य लाभुकों को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा.

जिले के किस क्षेत्र में हैं कितने लाभुक

राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों की संख्या निम्न है, जिनके खाते में अप्रैल माह की सम्मान राशि (2500) रुपये उनके खाते में हस्तांतरित की गयी है:

क्रम संख्याक्षेत्र का नामलाभुकों की संख्या
1.अनगड़ा14022
2.बेड़ो16874
3.बुण्डू7385
4.बुढ़मू 14812
5.चान्हो16525
6.ईटकी 8554
7.कांके28432
8.खलारी7631
9.लापुंग8770
10.माण्डर19941
11.नगड़ी15140
12.नामकुम14436
13.ओरमांझी16560
14.राहे8154
15.रातू15002
16.सिल्ली17745
17.सोनाहातू11236
18.तमाड़15387
19.अरगोड़ा शहरी क्षेत्र (नगर निगम)13575
20.बड़गाईं शहरी क्षेत्र (नगर निगम)10030
21.हेहल शहरी क्षेत्र (नगर निगम)16376
22.सदर शहरी क्षेत्र (नगर निगम)25634
23.कांके शहरी क्षेत्र (नगर निगम)997
24.नगड़ी शहरी क्षेत्र (नगर निगम)6689
25.नामकुम शहरी क्षेत्र (नगर निगम)7086
26.बुण्डू नगर पंचायत3070

इसे भी पढ़ें

Khatian Andolan: रांची पहुंची खतियानी पदयात्रा, 9 जून को होगी राज्यपाल संतोष गंगावर से बात, ये है मांग

Ganga Dussehra: साहिबगंज में गंगा दशहरा पर मां गंगा की भव्य महाआरती, हर हर गंगे से गूंज उठा तट

Siramtoli Flyover: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज ‘सिरमटोली फ्लाईओवर’, क्यों कहा गया ऐसा…

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel